करें ये उपाय, पौधे से नींबू तोड़ते-तोड़ते थक जाएंगे

(Photos Credit: Pixabay)

अगर आप भी घर पर नींबू का पौधा लगाकर ढेर सारे नींबू उगाना चाहते हैं, तो यह ट्रिक आपके लिए है. 

दरअसल कई लोग घर पर नींबू का पौधा तो लगाते हैं लेकिन उसपर ज्यादा नींबू नहीं उगा पाते. 

दरअसल इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप नींबू का पौधा एक बड़ी गोलाई वाले गमले में लगाएं ताकि वह फल-फूल सके. 

इसके बाद आप सर्दी के मौसम में अपने पौधे में सरसों की खली का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे थोड़े से पानी में मिलाकर पौधे की मिट्टी में डाल दें. 

लेकिन सबसे ज़रूरी चीज़ जो आपके पौधे की ग्रोथ में मदद करेगी, वह यह नहीं है. 

दरअसल आपके नींबू के पौधे की ग्रोथ के लिए जो चीज़ चमत्कारी साबित हो सकती है, वह है नमक.

आपको 10 ग्राम नमक एक लीटर पानी में डालकर घोलना है. इसके बाद उसे अच्छी तरह पानी में मिलने देना है. 

एक बार नमक पानी में मिल जाए तो उसे अपने नींबू के पौधे पर स्प्रे करें. एक तरह से अपने पौधे को स्प्रे से नहला दें. 

ध्यान रहे कि नमक का ज्यादा पानी जड़ पर न जाए. आप यह काम एक महीने में एक बार ही करें. उससे ज्यादा नहीं.

इसके बाद अपने पौधे को 6-7 घंटे तक डायरेक्ट धूप में रखें. इससे आपका पौधा तेज़ी से फले-फूलेगा.