पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ आसिम मुनीर को जानिए
पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ का पूरा नाम सैयद आसिम मुनीर अहमद शाह है
पाकिस्तानी सेना में क्वार्टरमास्टर जनरल के तौर पर तैनात हैं मुनीर
इनका कार्यकाल 27 नवंबर को खत्म हो रहा है. जबकि मौजूदा आर्मी चीफ बाजवा 29 नवंबर को रिटायर होंगे
सितंबर 2022 में भी लेफ्टिनेट जनरल मुनीर का कार्यकाल बढ़ाया गया था
अब पाकिस्तान की सरकार को मुनीर की नियुक्ति से पहले उनको सेवा विस्तार देना होगा
आमतौर पर पाकिस्तान में सेना के अधिकतर अफसर PMA से comissioned होते हैं
लेकिन मुनीर पाकिस्तान के मंगला स्थित ऑफिस Officers Training School से पास आउट हैं
साल 2018 से 2019 के दौरान ISI के मुखिया रह चुके हैं
57 साल के लेफ्टिनेंट जनरल फ्रंटियर फोर्स रेजिमेंट से आते हैं
मुनीर को मार्च 2018 में 'हिलाल-ए-इम्तियाज' मिला था
मुनीर आर्मी में अपने अनुशासन और सख्ती के लिए जाने जाते हैं
मुनीर ने सऊदी अरब में लेफ्टिनेंट कर्नल के तौर पर काम किया है
लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर को पूरा कुरान याद है