भगवान शिव की ये
सीख बदल सकती हैं
आपका जीवन
By: GNT Digital
भगवान शिव को शंकर, नीलकंठ और भोलेनाथ जैसे कई नामों से पुकारा जाता है.
भगवान शिव को उनके गुस्से और क्रोध के लिए जाना जाता है कि वह पलभर में सृष्टि का नाश कर सकते हैं.
लेकिन शिवजी जितने गुस्से वाले हैं उतने ही सौम्य हैं और इस कारण वह अपने भक्तों की पीड़ा नहीं देख पाते हैं.
भगवान शिव के चरित्र की कई बाते हैं जो अगर आप अपने जीवन में अपनाएं तो आपका जीवन सफल हो जाएगा.
भगवान शिव की तरह ही हमें कभी भी अपने आसपास बुराई या नाइंसाफी बर्दाश्त नहीं करनी चाहिए.
भोलेनाथ से आत्मनियंत्रण की प्रेरणा मिलती है और खुद पर आपका नियंत्रण आपको सफलता दिलाता है.
भगवान शिव को 'महायोगी' भी कहते हैं क्योंकि वह लगातार तप कर सकते हैं और उन्हीं की तरह आपको भी खुद को शांत रखकर आगे बढ़ना चाहिए.
शिवजी से सबसे बड़ी सीख आपको यह मिलती है कि भौतिक चीजों के पीछे न भागें.
नीलकंठ ने जैसे अपने कंठ में रखे जहर को खुद पर हावी नहीं होने दिया. आपको भी ऐसा होना चाहिए कि नकारात्मकता को हावी न होने दें.
भगवान शिव को अर्धनारीश्वर कहा जाता है और इस रूप से वह आपको सीख देते हैं कि अपनी पत्नी और अन्य महिलाओं का सम्मान करें.
भगवान शिव की तरह आपको जीवन में कभी घमंड नहीं करना चाहिए.