(Photos credit: Getty/AI)
झूठ बोले कौवा काटे, ये कहावत हर किसी ने सुनी होगी. काले रंग की वजह से कौवे को बुरा माना जाता है.
सबसे चालाक पक्षियों में कौवा का नाम जरूर आता है. भारत में हर घर की छत पर कौवा जरूर मिल जाएगा.
कौवे के बारे में कहा जाता है कि उसकी एक ही आंख होती है. हालांकि, कौवे की आंखें दो होती हैं.
कौवे के बारे में लोगों के मन में कई सारे सवाल भी आते हैं. क्या आप कौवे की उम्र जानते हैं.
कौवा आखिरकार कितने साल तक जिंदा रहता है? आइए इस बारे में जानते हैं.
1. कौवे की उम्र के बारे में कोई सही जानकारी नहीं है. अलग-अलग जगह पर अलग जानकारी दी गई है.
2. आमतौर पर माना जाता है कि कौवा 10-15 साल तक जिंदा रहता है. कई बार कौवा इससे भी ज्यादा उम्र तक जिंदा रहता है.
3. कहानियों में कौवे की उम्र कुछ ज्यादा बताई जाती है. कहानियों में कौवे की उम्र 100 साल बताई गई है.
4. माना जाता है कि जंगल में रहने वाले कौवे की उम्र ज्यादा होती हैं. जंगली कौवे की औसत उम्र 13-20 मानी जाती है.
5. ऑस्ट्रेलिया जैसे देश में कौए 20-25 तक जिंदा रहते हैं. कौए की रिकॉर्ड उम्र 40 साल दर्ज की गई है.
नोट- यहां बताई गई सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.