2 बार टाइम सम्मान जीतने वाले लोग

Images Credit: Wikipedia

टाइम मैगजीन ने डोनाल्ड ट्रंप को साल 2024 का 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुना है. ट्रंप को दूसरी बार यह सम्मान मिला है. ये सम्मान 2 बार पाने वाले लोगों के बारे में जानते हैं.

टाइम ने साल 1945 और 1948 में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति हैरी एस. ट्रूमैन को पर्सन ऑफ द ईयर चुना था.

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति लिंडन बी. जॉनसन को साल 1964 और 1967 में पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया था.

टाइम ने साल 1971 और 1972 में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन को पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया था.

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन  को साल  1980 और 1983 में पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया था.

अमेरिका के 42वें बिल क्लिंटन को साल 1992 और 1998 में टाइम ने पर्सन ऑफ द ईयर चुना था.

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू. बुश को साल 2000 और 2004 में यह सम्मान मिला था.

अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति बराक ओबामा को साल 2008 और 2012 में पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया था.

रूसी लीडर जोसेफ स्टालिन को साल 1939 और 1942 में टाइम ने ये सम्मान दिया था.

रूसी लीडर मिखाइल गोर्बाचेव को साल 1987 और 1989 में पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया था.

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति फ्रेंकलिन डी रूजवेल्ट को तीन बार 1932, 1934, और 1941 में यह सम्मान मिला था.