यूपी में शराब पर बंपर ऑफर, 1 बोतल पर एक फ्री!

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)

उत्तर प्रदेश (UP) में शराब विक्रेता बंपर ऑफर दे रहे हैं. कुछ शराब की दुकानों पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है तो कई दुकानों पर शराब की एक बोतल के साथ एक फ्री का ऑफर दिया जा रहा है.

भारी डिस्काउंट और एक बोतल के साथ एक फ्री ऑफर के कारण ठेकों के बाहर भारी भीड़ देखने को मिल रही है.

लोग सिर्फ शराब की एक-दो बोतल ही नहीं, बल्कि पूरी-पूरी पेटियां खरीद रहे हैं. 

यूपी की राजधानी लखनऊ, नोएडा सहित कई शहरों में शराब की दुकानों के बाहर बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें ग्राहकों को भारी डिस्काउंट और एक बोतल के साथ एक फ्री जैसी स्कीम की जानकारी दी गई है.

शराब पर भारी डिस्काउंट का फैसला सरकार की नई शराब नीति को देखते हुए लिया गया है, जिसके तहत शराब की दुकानों के नए टेंडर जारी किए गए हैं और यह नीति 31 मार्च से लागू होगी.

शराब व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ याचिका दायर की थी, जिसमें मांग की गई थी कि 31 मार्च से पहले बचा हुआ स्टॉक सरकार वापस ले, ताकि उन्हें नुकसान न हो. कोर्ट के आदेश के बावजूद सरकार ने इस पर कोई सुनवाई नहीं की है.

शराब विक्रेताओं का कहना है कि यदि सरकार स्टॉक वापस नहीं लेती, तो उन्हें बचा हुआ माल नष्ट करना पड़ेगा, जिससे भारी आर्थिक नुकसान होगा. ऐसे में वे शराब पर भारी छूट देकर स्टॉक निकालने की कोशिश कर रहे हैं.

एक्साइज विभाग के अनुसार, शराब पर भारी डिस्काउंट का फैसला दुकानदारों का व्यक्तिगत है, ताकि वे जल्दी से जल्दी अपने स्टॉक को खत्म कर सकें.

अब देखना होगा कि सरकार व्यापारियों की मांग पर क्या कदम उठाती है, या फिर शराब पर छूट का यह सिलसिला 31 मार्च तक इसी तरह जारी रहेगा.