टेस्ट क्रिकेट में इन देशों को हरा चुका है बांग्लादेश

Photos: AP

24 साल से टेस्ट क्रिकेट खेलने के बावजूद बांग्लादेश खेल के इस प्रारूप में खास उन्नति नहीं कर पाया है. 

हालांकि दो दशक के दौरान कई मौके ऐसे रहे हैं जब इस टीम ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में विपक्षी टीम को मात दी है.

आइए जानते हैं उन नौ टीमों के नाम जिन्हें बांग्लादेश एक टेस्ट मैच में हरा चुका है. 

1. ज़िम्बाब्वे : बांग्लादेश ने ज़िम्बाब्वे को कुल नौ बार मात दी है. बांग्लादेश ने अपना पहला टेस्ट भी जिम्बाब्वे से ही जीता था. 

2. वेस्ट इंडीज : विंडीज कुल चार बार बांग्लादेश से हारी है. 

3. इंग्लैंड : इंग्लैंड सिर्फ एक बार 2016 में बांग्लादेश से हारी है. यह मैच मीरपुर में खेला गया था.

4. श्रीलंका : श्रीलंका को भी 2017 में सिर्फ एक बार बांग्लादेश से हार मिली है. 

5. ऑस्ट्रेलिया : कंगारू भी एक बार बांग्ला टाइगर्स के हाथों हार चुके हैं. यह मैच 2017 में मीरपुर में खेला गया था. 

6. न्यूजीलैंड : कीवी टीम दो बार बांग्लादेश से हार चुकी है. इनमें से एक हार उसे अपने घर में जबकि दूसरी बांग्लादेश के सिल्हट में मिली थी. 

7. आयरलैंड :आयरलैंड बांग्लादेश के हाथों हारने वाली सातवीं टीम है. हालांकि वह सिर्फ एक बार बांग्ला टाइगर्स से हारी है. 

8. अफगानिस्तान : साल 2023 में अफगानिस्तान को बांग्लादेश के हाथों एकमात्र हार मिली थी. 

9. पाकिस्तान : 25 अगस्त 2024 को पाकिस्तान बांग्लादेश से हारने वाली नौंवी टीम बन गई.