(Photos credit: Pixabay)
टोक्यो ओलंपिक 2021 में भारत ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए कुल सात मेडल जीते.
बीते कुछ आयोजनों में भारत का ओलंपिक प्रदर्शन बेहतर हुआ है और अब हमारा देश 35 ओलंपिक मेडल जीत चुका है.
आइए डालते हैं उन खेलों पर नजर जिनमें भारत ने ओलंपिक मेडल जीता है.
8. लिस्ट में सबसे पहला नाम टेनिस का है, जिसमें भारत ने सिर्फ एक मेडल जीता हैै.
यह एक मेडल लिएंडर पेस ने 1996 ओलंपिक में कांस्य के रूप में जीता था.
7. दूसरे नंबर पर बॉक्सिंग का नाम है, जिसमें भारत कुल तीन मेडल जीत चुका है.
ये तीन मेडल विजेंदर सिंह, मैरी कॉम और लवलीना बोरगोहेन ने जीते हैं.
6. पांचवें नंबर पर वेटलिफ्टिंग है, इस खेल में भारत ने दो मेडल जीते हैं.
ये मेडल कर्णम मल्लेशवरी और मीराबाई चानू ने जीते हैं.
5. बैडमिंटन में भारत ने तीन मेडल जीते हैं. दो पीवी सिंधु ने और एक साइना नेहवाल ने.
4. कुश्ती में भारत सात मेडल जीत चुका है. इनमें दो सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल हैं.
3. एथलेटिक्स में भारत ने सिर्फ तीन मेडल जीते हैं. इनमें से एक (गोल्ड) नीरज चोपड़ा नेे जीता है.
जबकि दो मेडल नॉर्मन प्रिचर्ड ने जीते हैं.
शूटिंग में भारत ने कुल 4 मेडल जीते हैं. एक अभिवन बिंद्रा, एक राज्यवर्धन राठौड़ और एक विजय कुमार के जरिए.
1. भारत ने सबसे ज्यादा मेडल हॉकी में जीते हैं. इस खेल में भारत आठ गोल्ड, एक सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज सहित 12 मेडल जीत चुका है.