भारत को घर में टेस्ट सीरीज हराने वाली टीमों की लिस्ट

Photos: PTI

भारतीय टीम हाल ही में न्यूजीलैंड से घरेलू टेस्ट सीरीज हार गई. यह भारत के लिए बहुत बड़ा झटका है क्योंकि 12 साल बाद किसी मेहमान टीम ने हमें घर में हराया है. 

न्यूजीलैंड अब तक भारत में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी थी. इस मामले में भी यह हार भारत के लिए शर्मनाक है.

भारत घर में आखिरी टेस्ट सीरीज 2012 में हारा था जब इंग्लैंड ने उसे शिकस्त दी थी. 

आइए जानते हैं भारत को घर में टेस्ट सीरीज हराने वाली सभी टीमों के नाम.

1. इंग्लैंड भारत को घर में हराने वाली पहली टीम थी. साल 1933-34 में भारत को पहली बार हराने वाली इंग्लैंड अब तक यहां पांच टेस्ट सीरीज जीत चुकी है.

2. वेस्ट इंडीज इस लिस्ट में दूसरी टीम है. साल 1948-49 में भारत में पहली टेस्ट सीरीज जीतने के बाद वह पांच बार यह कारनामा कर चुकी है. 

3. ऑस्ट्रेलिया लिस्ट में तीसरी टीम है. कंगारू भारतीय सरजमीन पर मेजबान टीम को चार बार पटखनी दे चुके हैं.

4. पाकिस्तान भी उन टीमों में शुमार है जो भारत को उसके घर में हरा चुके हैं. सबसे पहले पाकिस्तान ने 1986/87 में ऐसा किया था.

इसके बाद पाकिस्तान ने 1998/99 में खेली गई एशियाई टेस्ट चैंपियनशिप में भी जीत दर्ज की थी. हालांकि यह चैंपियनशिप भारत, पाक, श्रीलंका और बांग्लादेश की संयुक्त मेजबानी में हुआ था.

5. साउथ अफ्रीका इस लिस्ट की पांचवीं टीम है. उसने सन् 2000 में भारत में टेस्ट सीरीज जीती थी.

5. साउथ अफ्रीका इस लिस्ट की पांचवीं टीम है. उसने सन् 2000 में भारत में टेस्ट सीरीज जीती थी.

साल 2024 में भारत को टेस्ट सीरीज हराने वाली न्यूजीलैंड इस लिस्ट में सबसे नई टीम है.