वनडे वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजी की लंबी लिस्ट है. इस लिस्ट में दो भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं. चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं.
Courtesy: Social Media
वर्ल्ड कप 1987 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के गेंदबाज चेतन शर्मा ने हैट्रिक ली थी. उन्होंने रदरफोर्ड, इयान स्मिथ और इवन चैटफील्ड को आउट किया था.
Courtesy: Social Media
साल 1999 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के गेंदबाज सकलैन मुश्ताक ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हैट्रिक ली थी. उन्होंने ओलंगा, हकल और मबांगवा को आउट किया था.
Courtesy: Social Media
साल 2003 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली ने केन्या के ओटीनो, ब्रीजल और ओबुया को आउट करके हैट्रिक बनाई थी.
Courtesy: Social Media
वर्ल्ड कप 2003 में श्रीलंका के चमिंडा वास ने बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली थी. उन्होंने सरकार, अशराफुल और एसानुल हक को आउट किया था.
Courtesy: Social Media
श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने 2007 के वर्ल्ड कप में भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ हैट्रिक ली थी. मलिंगा ने 2011 वर्ल्ड कप में भी केन्या के खिलाफ हैट्रिक ली थी.
Courtesy: Social Media
साल 2011 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के केमार रोच ने नीदरलैंड्स के पीटर, लूट्स और बेरेंड को आउट किया था.
Courtesy: Social Media
साल 2015 में साउथ अफ्रीका के जेपी डुमिनी ने श्रीलंका के मैथ्यूज, कुलासेकरा और थरंदू कौशल को लगातार 3 गेंदों पर आउट किया था.
Courtesy: Social Media
वर्ल्ड कप 2015 में इंग्लैंड के स्टीवन फिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक ली थी. उन्होंने हेडिन, मैक्सवेल और मिचेल को आउट किया था.
Courtesy: Social Media
साल 2019 वर्ल्ड कप में भारत के गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अफगानिस्तान के नबी, आफताब और मुजीब उर रहमान को लगातार 3 गेंदों पर आउट किया था.
Courtesy: Social Media