दिल्ली के IGI एयरपोर्ट को दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में गिना गया. एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल ने इस पर एक रिपोर्ट तैयार की है..
Source- Social Media
पहला स्थान अमेरिका के हार्ट्सफील्ड-जैक्सन अटलांटा इंटरनेशनल को मिला है. इस दौरान 9.37 करोड़ यात्रियों ने सफर किया.
Source- Social Media
दूसरे नंबर पर डलास फोर्ट वर्थ एयरपोर्ट है, जहां साल 2022 में 7.34 करोड़ यात्रियों का आवागमन हुआ.
Source- Social Media
तीसरे नंबर पर डेनवर एयरपोर्ट हैं, जहां 6.93 करोड़ यात्रियों ने सफर किया.
This is a paragraph (p)
Source- Social Media
चौथे नंबर पर शिकागो ओ'हरे एयरपोर्ट है, जहां 6.83 करोड़ यात्रियों का आना-जाना रहा.
Source- Social Media
पांचवें स्थान पर दुबई एयरपोर्ट हैं, जहां एक साल में 6.61 करोड़ यात्रियों ने सफर किया.
Source- Social Media
छंठे नंबर पर है लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया
सातवें नंबर पर इस्ताम्बुल एयरपोर्ट रहा.
Source- Social Media
आठवें नंबर पर लंदन का हीथ्रो एयरपोर्ट.
Source- Social Media
नौवें नंबर पर दिल्ली का आईजीआई एयरपोर्ट.
Source- Social Media
10वें नंबर पर पेरिस चार्ल्स डे गौले एयरपोर्ट है.
Source- Social Media