पाकिस्तान के अलावा इन देशों से भी मिलती है भारतीय सीमा

भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर अक्सर तनातनी देखने को मिलती है. लेकिन इससे अलग देश में कई ऐसे बॉर्डर भी हैं, जहां पर दो देशों के लोग बड़े आराम से रहते हैं. इतना ही नहीं, लोग बिना पासपोर्ट और वीजा के भारत में आ सकते हैं.

भारत कुल सात देशों के साथ सीमा साझा करता है. इन देशों में चीन, पाकिस्तान, भूटान, अफगानिस्तान, म्यांमार, बांग्लादेश और नेपाल है.

पड़ोसी देश बांग्लादेश इकलौता ऐसा देश है, जिसके साथ भारत की सबसे अधिक सीमा साझा होती है. भारत इस देश के साथ अपनी 4,096.7 किलोमीटर की सीमा साझा करता है.

भारत के साथ अपने रिश्तों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाला देश चीन भारत का पड़ोसी देश है, जिसके साथ भारत अपनी 3,488 किलोमीटर की सीमा को साझा करता है. 

भारत अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ अपनी अधिक सीमा को साझा करता है, जिसकी संख्या 3,323 किलोमीटर है.

भारत का पड़ोसी देश नेपाल भी है, जहां आसानी से पहुंचा जा सकता है. भारत नेपाल के साथ अपनी 1751 किलोमीटर की सीमा को साझा करता है.

भारत का पड़ोसी देश म्यांमार भी है, जिसके साथ भारत अपनी 1643 किलोमीटर की सीमा साझा करता है.

भारत अपने पड़ोसी देश भूटान के साथ कुल 699 किलोमीटर की सीमा साझा करता है. साल 1971 में भारत के प्रयास की वजह से ही भूटान संयुक्त राष्ट्र का सदस्य बना था. 

अफगानिस्तान भी भारत का पड़ोसी देश है जिसके साथ भारत अपनी 106 किलोमीटर की सीमा साझा करता है.