By: GNT Digital
क्या आपने कभी सुना है कि कोई मरकर जिंदा वापस आया है?
लेकिन कुछ पक्षी और जीव ऐसे हैं जिनके केस में ये फिट बैठता है.
यहां हम आपको ऐसे ही जीवों की लिस्ट देने जा रहे हैं जो कई सालों बाद लौट आए हैं.
सेरेस ब्लू प्रजाती की तितलियां 80 साल पहले 1941 में से गायब थीं. लेकिन फिर 2022 में इनको दुनिया की कई जगहों पर देखा गया.
जुलाई 2022 में, सेंट्रल पापुआ न्यू गिनी के पहाड़ों में ऑस्ट्रेलियाई कंगारुओं के विलुप्त पूर्वजों के 42,000 साल पुराने जीवाश्म की खोज की गई थी.
ऐसे ही ब्लैक नेप्ड फीसेंट-कबूतर 140 साल बाद मिला है.
भारत के वायनाड में राज्य के वन विभाग की मदद से एक दुर्लभ सांप गोल्डन शील्डटेल को 142 साल के बाद फिर से खोजा गया था.
हार्लेक्विन मेंढक को 1980 के दशक के बाद से 70 प्रतिशत विलुप्त माना जाता था. लेकिन अब ये फिर से दिखने शुरू हो गए हैं.
सफेद पेट वाला व्हिपबर्ड को 40 साल से विलुप्त माना जाता रहा. लेकिन फिर 12 नवंबर, 2020 को इन्हें फिर से देखा गया.
40,000 साल से विलुप्त क्लैम भी वापस आ गए हैं. 2018 में कैलिफोर्निया के तट पर उन्हें देखा गया था.