चक्रवात आने पर ऐसे रखें खुद को सेफ 

अगर चक्रवात आने पर आप  घर में हैं तो सभी इलेक्ट्रिकल मेन्स और गैस स्विच ऑफ कर दें.

घर के दरवाजे और खिड़की बंद रखें.

अगर घर कम सुरक्षित है तो चक्रवात आने से पहले बाहर निकल जाएं.

रेडियो और ट्रांसिस्टर से खबरें सुनें टीवी से नहीं. 

उबला हुआ या क्लोरीनेटेड पानी ही पिएं.

किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें. केवल आधिकारिक सूचनाओं पर भी भरोसा करें.  

अगर आप बाहर हैं तो टूटी हुई बिल्डिंग में न जाएं.

टूटे हुए बिजली के खम्बों और तारों से दूर रहें. इसके अलावा किसी भी पैनी-नुकीली चीज से दूर रहें.

जितनी जल्दी हो सके अपने लिए कोई सुरक्षित जगह ढूंढें.