(Photos Credit: Unsplash)
यहां कुछ ऐसे नंबर दिए जा रहे हैं जिन पर कॉल करके तुरंत मदद पाई जा सकती है.
अगर कभी आग लगने की घटना हो जाए तो 101 पर कॉल करें.
एंबुलेंस का नंबर 102 है, आपात स्थिति में आप इसपर कॉल मिला सकते हैं.
वुमंस हेल्पलाइन नंबर 1091/1090 पूरे देश के लिए है.
रेल दुर्घटना होने पर आप 1072 पर कॉल करके मदद मांग सकते हैं.
112 पूरे भारत का इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर है. आप इस नंबर पर कॉल करके 24*7 मदद मांग सकते हैं.
साइबर ठगी की शिकायत के लिए आप साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर सकते हैं.
भूकंप/बाढ़/आपदा एन.डी.आर.एफ के लिए 011-24363260 डायल करें.