दुनिया के ताकतवर देशों की लिस्ट

Images Credit: Meta AI

ग्लोबल फायरपावर ने साल 2025 के दुनिया के सबसे ताकतवर देशों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 145 देश शामिल हैं.

चलिए आपको बताते हैं कि दुनिया में सबसे ज्यादा सैन्य ताकत किन देशों के पास है.

दुनिया में सबसे ज्यादा सैन्य ताकत अमेरिका के पास है. इस लिस्ट में अमेरिका ने सबसे कम पावर इंडेक्स Pwr 0.744 हासिल किया.

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रूस है. रूस का पावर इंडेक्स 0.788 है. 

सबसे ताकतवर सेना रखने वाले देशों की लिस्ट में चीन तीसरे नंबर पर है. चीन का भी पावर इंडेक्स 0.788 है.

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर भारत है. भारत का पावर इंडेक्स 0.1184 है.

इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर साउथ कोरिया है. उसका पावर इंडेक्स 0.1656 है.

एशिया के सबसे ताकतवर देशों की लिस्ट में भारत दूसरे नंबर पर है पहले नंबर पर चीन है.

पाकिस्तान इस लिस्ट के टॉप-10 से बाहर है. पाकिस्तान 12वें नंबर पर है. पिछले साल पाकिस्तान 9वें नंबर पर था.