(Photos credit: Pixabay)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त 2024 को लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे.
पीएम मोदी 11वीं बार लाल किले की प्राचीर पर बतौर प्रधानमंत्री मौजूद होंगे.
लेकिन वह सबसे ज्यादा बार लाल किले पर तिरंगा फहराने वाले भारतीय प्रधानमंत्री नहीं हैं.
लाल किले पर सबसे ज्यादा बार तिरंगा फहराने का रिकॉर्ड देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के नाम है.
पंडित नेहरू ने 1947 से 1963 के बीच 17 बार लाल किले से तिरंगा फहराया.
लिस्ट में दूसरा नाम इंदिरा गांधी का है. इंदिरा 1966 से 1976 के बीच और 1980 से 1984 के बीच भारत की प्रधानमंत्री रहीं.
उन्होंने लाल किले से कुल 16 बार बतौर प्रधानमंत्री तिरंगा फहराया.
सबसे ज्यादा बार तिरंगा फहराने वाले प्रधानमंत्रियों की लिस्ट में अभी पीएम मोदी के साथ मनमोहन सिंह तीसरे नंबर पर हैं.
पीएम मनमोहन सिंह ने यूपीए-1 और यूपीए-2 के दौरान 10 बार लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया है.
अटल बिहारी वाजपेयी ने छह बार लाल किले से तिरंगा फहराया है.
राजीव गांधी 1984 से 1989 के बीच पांच साल तक प्रधानमंत्री रहे. उन्होंने पांच बार लाल किले से तिरंगा फहराया है.