ये हैं भारत की सबसे रहस्यमयी जगह

By: GNT Digital

भारत में कई ऐसा जगह हैं रहस्यमयी कहा जाता है. इनमें से कई आज टूरिस्ट स्पॉट बन चुके हैं. 

लोगों का मानना है कि यहां लोग अलौकिक चीजें महसूस करने के लिए आते हैं. इन जगहों के रहस्यों के पीछे की वजह वैज्ञानिक भी नहीं समझ पाए हैं. 

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में एक मंदिर का खंभा हवा में लटका हुआ है. इसका रहस्य अभी तक भी कोई जान नहीं पाया है. इस मंदिर का नाम लेपाक्षी मंदिर है, जिसे 'हैंगिंग पिलर टेंपल' के नाम से भी जाना जाता है. 

कर्नाटक के चामराजनगर जिले में कावेरी नदी के तट पर स्थित, रेत में गहरे दबा हुआ एक गांव है. ऐसा माना जाता है कि तलकड़ में एक समय में लगभग 30 मंदिर थे, जिनमें से 5 शिवलिंग भगवान शिव के 5 मुखों का प्रतिनिधित्व करते हैं.

भारत के केरल राज्य में मलप्पुरम जिले में कोडिन्ही गांव है जहां ज्यादातर बच्चे जुड़वा है. इस गांव को 'जुड़वा लोगों का गांव' कहा जाता है. 

करणी माता मंदिर सबसे पवित्र मंदिरों में से एक है. ये मंदिर 20,000 से अधिक चूहों का घर है. ये वहां काफी शुभ माने जाते हैं और उनकी पूजा की जाती है. 

अहमदनगर से 35 किमी दूर स्थित एक छोटा सा गांव शनि शिंगणापुर अपने शनि मंदिर के लिए प्रसिद्ध है. इस गांव के किसी भी घर, स्कूल और यहां तक कि व्यावसायिक भवनों में भी एक दरवाजा या चौखट नहीं है.

लद्दाख में समुद्र तल से 11,000 फीट की ऊंचाई पर मैग्नेटिक हिल स्थित है. यहां चलने वाली कारें अपने आप खिंच जाती हैं. यानी कोई भी अपने वाहनों के इंजन को बंद करके ड्राइव कर सकता है.