(Photos Credit: Unsplash/Pexels)
सावन का महीना शुरु हो चुका है. ऐसे में इस महीने भक्तजन पूरी तरह से भोलेनाथ की भक्ति में रंग जाते हैं.
यह महीना काफी खास होता है. ऐसे में, हर दिन की शुरुआत भक्ति के साथ करनी चाहिए. इसके लिए आप सुबह-सुबह घर में या ट्रेवल करते हुए भी शिवजी के भजन सुन सकते हैं.
सावन में सुबह-सुबह शिवनाम कानों में पड़ने से भी आपको पाप से मुक्ति मिलती है. इसलिए अगर खुद शिवनाम का जाप न कर सकें तो भजन जरूर सुनें.
आज हम आपको कुछ खास भजनों के बारे में बता रहे हैं जिनको आप सावन के खास मौके पर सुन सकते हैं.
सुबह सुबह ले शिव का नाम इस गीत को हरिहरन जी ने अपनी मधूर आवाज में गाया है. शिव जी के इस मनमोहक भजन को आप इस सावन में सुन सकते हैं.
सांसों की माला पे सिमरु में शिव का नाम इस गीत को अशोक भयानी जी ने अपनी आवाज दी है. साल 2018 में रिलीज हुआ यह शिव भक्तों के लिए काफी खास गाना है.
मेरा भोला है भंडारी यह भोले नाथ के ऊपर एक भक्ति गीत है. हंसराज रघुवंशी का यह गीत काफी लोकप्रिय है. इस गाने को आप सावन के इस खास मौके पर सुन सकते हैं.
नमो नमो अमित त्रिवेदी के इस गाने को काफी ज्यादा पसंद किया गया है. इस गानों को करोड़ों में व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने को आप सावन के इस पावन महीने में सुन सकते हैं.
ये भजन आपको मानसिक शांति देते है. आप सुबह-सुबह शिव चालीसा भी सुन सकते हैं.