स्टारफिश समेत इन जीवों के पास नहीं होता दिमाग

(Photos Credit: Unsplash)

दिमाग हमारे शरीर का एक अहम हिस्सा है. ब्रेन शरीर को सिग्नल देता है और हमारा शरीर उसके हिसाब से ही काम करता है.

लेकिन दुनिया में कई ऐसे कई जीव हैं जिनमें दिमाग नहीं होता है. 

समुद्री स्पंज एक साधारण जीव है, जिसके पास नर्वस सिस्टम या दिमाग नहीं होता है. ये अपने छिद्रों से पानी को छानकर पोषक तत्वों को सोखते हैं.

जेलीफिश बिना दिमाग का एक सुंदर जीव है. इसके पास दिमाग की जगह एक नॉर्मल नर्व नेटवर्क होता है, जिसे नर्व नेट कहा जाता है. नर्व नेट इन्हें आस पास के वातावरण को पहचानने और उसी हिसाब से रिएक्ट करने में मदद करता है.

कोरल्स समुद्री जीव है. जेलीफिश की तरह इनके पास भी दिमाग नहीं होता. यह नर्व नेट की मदद से रिएक्ट करते हैं. 

सी एनीमोन के पास भी दिमाग नहीं होता और ये शिकार करने के लिए नर्व नेट का इस्तेमाल करते हैं.

फ्लेटवार्म एक इनवर्टेब्रेट है जिसके पास दिमाग नहीं होता. इनके शरीर में नर्व कोर्ड होता है, जो इन्हें घूमने और खाना खोजने में मदद करता है.

स्टार फिश के पास दिमाग की जगह नर्व रिंग होती है, जो चलने और बाकी चीजों में मदद करती है.

सी-कुकम्बर के पास दिमाग नहीं होता, लेकिन ये नर्व नेट की मदद से आसपास की घटनाओं को पहचान कर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं.