भारत का सबसे लंबा बस रूट कौनसा है?

(Photos: Getty)

लंबे बस रूट का एक अलग ही मजा होता है. ये यात्रा अलग-अलग गांव से लेकर छोटे-छोटे कस्बों तक ले जाती है.

कई लोग ऐसे होते हैं, जो छोटे रूट की बस यात्रा में ही परेशान हो जाते हैं. लेकिन क्या आप भारत के सबसे लंबे रूट के बारे में पता है.

यह बस रूट 10-12 नहीं बल्कि पूरे 36 घंटे तक लंबा होता है.

शायद आपने भी अभी तक इस रूट के बारे में सुना नहीं होगा. तो चलिए आज हम आपको इस रूट के बारे में बताते हैं.

भारत में सबसे लंबी बस यात्रा जोधपुर से लेकर बेंगलुरु तक जाती है.

इस बस यात्रा के दौरान आप करीब 2000 किलोमीटर के सफर को तय करते हैं.

ये बस यात्रा चार राज्यों राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक से होकर गुजरती है.

इस यात्रा में आपको कई समुद्री तट देखने का मौका मिलता है.