जेवलिन थ्रो के टॉप-7 वर्ल्ड रिकॉर्ड

Photo Credit-PTI

पेरिस ओलंपिक में जेवलिन थ्रो का नया रिकॉर्ड बना. और ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के अरशद नदीम ने बनाया. उन्होंने 92.97 मीटर का थ्रो फेंक गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. 

Photo Credit-PTI

वहीं भारत के नीरज चोपड़ा ने भी अपना बेहतरीन दिया. उन्होंने 89.45 मीटर का थ्रो करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया. 

Photo Credit-PTI

ओलंपिक में सबसे ज्यादा दूर फेंकने का रिकॉर्ड एंड्रियास थोरकिल्डसेन के नाम था. उन्होंने 2008 बीजिंग ओलंपिक में 90.57 मीटर फेंका था. लेकिन अब ये रिकॉर्ड नदीम के नाम हो गया है.

Photo Credit-Getty Images

बावजूद इसके अगर हम टॉप 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड की बात करें तो नदीम और नीरज कहीं नजर नहीं आते. हालांकि नदीम 7वें नंबर पर जरूर हैं. चलिए जानते हैं टॉप-7 वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में.

Photo Credit-PTI

लिस्ट में पहले नंबर पर हैं चेक रिपब्लिक के जान ज़ेलेज़नी. उन्होंने  1996 में 98.48 मीटर का थ्रो किया था. इस रिकॉर्ड को 28 साल बाद भी कोई तोड़ नहीं पाया है.

Photo Credit-Getty Images

जर्मनी के जोहानिस वेटर ने 2020 में 97.96 मीटर का थ्रो किया था. वह लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.

Photo Credit-Getty Images

लिस्ट में तीसरे नंबर पर जर्मनी के ही थॉमस रोएला हैं. उन्होंने 2017 में 93.90 मीटर दूर फेंका था.

Photo Credit-Getty Images

फिनलैंड के अकी परविनेन चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 1999 में 93.09 मीटर का थ्रो किया था. 

Photo Credit-Getty Images

ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने साल 2022 में 93.07 मीटर फेंक कर नया रिकॉर्ड बना दिया था. हालांकि इस बार पेरिस ओलंपिक में 88.54 मीटर ही फेंक पाए और तीसरे नंबर पर रहते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.

Photo Credit-Getty Images

पाकिस्तान के अरशद नदीम भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. पेरिस ओलंपिक 2024 में  फेंका गया 92.97 मीटर का थ्रो उन्हें छठे नंबर पर ले आया है.

Photo Credit-PTI

वहीं लिस्ट में सातवें नंबर पर केन्या के जूलियस येगो हैं. उन्होंने 2015 में 92.72 मीटर का थ्रो किया था. 

Photo Credit-Getty Images