पेरिस ओलंपिक में जेवलिन थ्रो का नया रिकॉर्ड बना. और ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के अरशद नदीम ने बनाया. उन्होंने 92.97 मीटर का थ्रो फेंक गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया.
वहीं भारत के नीरज चोपड़ा ने भी अपना बेहतरीन दिया. उन्होंने 89.45 मीटर का थ्रो करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया.
ओलंपिक में सबसे ज्यादा दूर फेंकने का रिकॉर्ड एंड्रियास थोरकिल्डसेन के नाम था. उन्होंने 2008 बीजिंग ओलंपिक में 90.57 मीटर फेंका था. लेकिन अब ये रिकॉर्ड नदीम के नाम हो गया है.
बावजूद इसके अगर हम टॉप 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड की बात करें तो नदीम और नीरज कहीं नजर नहीं आते. हालांकि नदीम 7वें नंबर पर जरूर हैं. चलिए जानते हैं टॉप-7 वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में.
लिस्ट में पहले नंबर पर हैं चेक रिपब्लिक के जान ज़ेलेज़नी. उन्होंने 1996 में 98.48 मीटर का थ्रो किया था. इस रिकॉर्ड को 28 साल बाद भी कोई तोड़ नहीं पाया है.
जर्मनी के जोहानिस वेटर ने 2020 में 97.96 मीटर का थ्रो किया था. वह लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.
लिस्ट में तीसरे नंबर पर जर्मनी के ही थॉमस रोएला हैं. उन्होंने 2017 में 93.90 मीटर दूर फेंका था.
फिनलैंड के अकी परविनेन चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 1999 में 93.09 मीटर का थ्रो किया था.
ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने साल 2022 में 93.07 मीटर फेंक कर नया रिकॉर्ड बना दिया था. हालांकि इस बार पेरिस ओलंपिक में 88.54 मीटर ही फेंक पाए और तीसरे नंबर पर रहते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.
पाकिस्तान के अरशद नदीम भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. पेरिस ओलंपिक 2024 में फेंका गया 92.97 मीटर का थ्रो उन्हें छठे नंबर पर ले आया है.
वहीं लिस्ट में सातवें नंबर पर केन्या के जूलियस येगो हैं. उन्होंने 2015 में 92.72 मीटर का थ्रो किया था.