Images Credit: Meta AI
अगर 2-3 घंटे ट्रैफिक जाम हो जाता है तो लोग परेशान हो जाते हैं. इसकी चर्चा होने लगती है कि इतना बड़ा जाम लगा था.
लेकिन सोचिए, अगर ट्रैफिक जाम हफ्तों लगा रहे तो क्या होगा? ये सच है. चलिए आपको दुनिया के सबसे लंबे ट्रैफिक जाम के बारे में बताते हैं.
दुनिया का सबसे लंबा ट्रैफिक जाम साल 2010 में चीन में लगा था. यह जाम बीजिंग-तिब्बत एक्सप्रेसवे पर लगा था.
ये ट्रैफिक जाम एक-दो दिन नहीं, बल्कि 12 दिन तक लगा रहा. हजारों गाड़ियां सड़क पर फंसी रहीं.
यह जाम 100 किलोमीटर से ज्यादा लंबा था. इसकी वजह से एक हफ्ते से ज्यादा वक्त के लिए हजारों लोगों की जिंदगी थम गई थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस जाम में 10 हजार से ज्यादा गाड़ियां फंसी थीं.
यह जाम 14 अगस्त 2010 को लगा था. एक्सप्रेसवे पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था. जिसकी वजह रास्ता जाम हो गया था.
इस जाम में कोयला ढोने वाली ट्रकें, कंस्ट्रक्शन के सामान ले जाने वाली गाड़ियां फंसी रहीं. कई ट्रक टूट गए थे. जिससे जाम और भी बदतर हो गया था.
इस जाम के दौरान लोग गाड़ियों में सोने को मजबूर हो गए थे. आखिरकार 12 दिनों के बाद जाम खत्म हुआ था.