(Credit: Pexels)
शादी में प्यार जरूरी होता है, लेकिन सिर्फ प्यार से जिंदगी नहीं चलती.
किसी इंसान से शादी करने से पहले आपको कई दूसरी चीजें भी देखनी चाहिए.
5. कम्यूनिकेशन: एक अच्छे रिश्ते के लिए कम्यूनिकेशन बेहद जरूरी है. अगर इंसान कम्यूनिकेशन में अच्छा नहीं तो रिश्ता फेल होने की संभावनाएं ज्यादा हैं
4. सब्र और माफ करने की क्षमता: अनबन हर रिश्ते में होती है, लेकिन अगर व्यक्ति में सब्र और माफ करने की क्षमता नहीं तो वह शायद अच्छा पार्टनर न हो.
3. विचार: दो इंसान कितने भी अच्छे हों, अगर जीवन को लेकर उनकी सोच अलग-अलग है, तो वे साथ नहीं रह सकते.
2. सम्मान: अगर कोई व्यक्ति लड़ाई-झगड़े में आपका सम्मान नहीं कर सकता, तो वह आपका पार्टनर बनने लायक नहीं.
1. सबसे जरूरी, अगर बच्चों को लेकर आपके ख्याल नहीं मिलते तो आपको शादी नहीं करनी चाहिए.