व्यक्ति सामने न होने पर भी नाम से उसको जाना जा सकता है, लेकिन नाम के बिना व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकती.
जिनके मन में सदैव दूसरे का हित करने की अभिलाषा रहती है अथवा जो सदा दूसरों की सहायता करने में लगे रहते हैं. उनके लिए संपूर्ण जगत में कुछ भी दुर्लभ नहीं है.
क्रोध हमारा ऐसा शत्रु है, जिसका चेहरा हमारे मित्र जैसा लगता है. क्रोध एक तलवार की तेज धार की भांति है. क्रोध हमारा सब कुछ नष्ट कर सकता है.
चरित्रहीन व्यक्ति की मित्रता उस पानी की बूंद की भांति होती है, जो कमल फूल की पत्ती पर होते हुए भी उससे चिपक नहीं सकती.
अपने जीवन का अंत कर देने में कोई अच्छाई नहीं होती. सुख और आनंद का रास्ता जीवन से ही निकलता है.
जो दूसरों को कष्ट और दुख देता है, ऐसे राक्षस को लोग एक न एक दिन उसी प्रकार मार देते हैं, जैसे एक जहरीले सांप को मार डालते हैं.
बिना पानी के बादलों के गरजने से बरसात नहीं होती. सच्चे वीर और बलवान फालतू में नहीं दहाड़ते. वे युद्ध में अपना शौर्य दिखाते हैं.
यदि आप सही हैं तो आपको गुस्सा होने की कोई जरूरत नहीं और यदि आप गलत हैं तो आपको गुस्सा होने का कोई हक नहीं.
आत्मा कभी नहीं मरती, वह एक शरीर से निकलकर दूसरे में चली जाती है, इसलिए ईश्वर पर अपने जीवन का भार सौंप कर मृत्यु से निर्भय हो जाओ.