(Photos Credit: Pinterest/Facebook
कहते हैं कि नाम का प्रभाव व्यक्ति के स्वभाव और व्यक्तित्व पर भी पड़ता है. यही वजह है कि बच्चे का नाम रखने से पहले बहुत सोच-विचार किया जाता है.
देवी-देवताओं के नाम पर भी बच्चों के नाम रखे जाते हैं और आप शक्ति और रहस्य के मिश्रण भगवान शिव के अनेक नामों में से कोई एक नाम चुनकर अपने बच्चे का नामकरण कर सकते हैं.
आज यहां हम आपको भगवान शिव के कुछ सबसे सुंदर नामों के बारे में बता रहे हैं, इनमें से अपनी पसंद का कोई नाम चुनकर आप अपने बेटे का नाम रख सकते हैं.
अभय इस नाम का मतलब होता है निडर. बुरी नजर से बचाने वाला या मुश्किल समय में साथ देने वाला अभय होता है. भगवान शिव को निडर और साहसी के रूप में जाना जाता है.
अभिराम भगवान शिव एक योगी हैं जिन्हें भौतिक सुख का कोई मोह नहीं है. अभिराम नाम का मतलब होता है जो आत्मा से सुखी हो. भगवान शिव को भी अभिराम के नाम से जाना जाता है.
प्रणव ऊं से प्रणव की उत्पत्ति हुई है एवं भगवान शिव के 'ऊं' को अत्यंत पवित्र माना जाता है. कहते हैं कि ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों इस नाम में आते हैं. इस नाम के जरिए आप अपने बेटे में त्रिदेवों के गुण पा सकते हैं.
पुष्कर इस नाम का मतलब होता है पोषण देने वाला. भगवान शिव को पुष्कर के नाम से भी जाना जाता है. भारत में पुष्कर के नाम से एक तीर्थस्थल भी है.
रुद्र भगवान शिव का रुद्र नाम बहुत लोकप्रिय है. रुद्र का मतलब होता है पराक्रमी और साहसी. यह बहुत ही सुंदर नाम है और आप अपने बेटे को भोलेनाथ का यह नाम दे सकते हैं.
रुद्रांश हमें भगवान शिव का अंश होने का मौका मिले तो हमारा पूरा जीवन सफल हो जाए. रुद्रांश नाम का मतलब भगवान शिव का अंश होता है.