जानें सावन सोमवार की डेट लिस्ट

सावन का महीना शिव जी को समर्पित है. सावन के पावन महीने में भगवान शिव की उपासना की जाती है.

इस साल सावन का महीना बहुत ही खास होने वाला है. इस बार सावन का महीना दो महीने का होने वाला है. इस बार सावन के महीने में 8 सोमवार पड़ेंगे.

इस बार सावन आरंभ होने की तिथि 4 जुलाई है. जबकि सावन का समापन 31 अगस्त, गुरुवार के दिन होगा. इस बार भक्तों को भगवान शिव की उपासना के लिए कुल 58 दिन मिलेंगे.

यह शुभ संयोग 19 साल बाद बन रहा है. इस बार 18 जुलाई से 16 अगस्त तक सावन अधिकमास रहने वाला है. आइए जानें किस-किस दिन है सोमवार.

सावन पहला सोमवार: 10 जुलाई

सावन दूसरा सोमवार: 17 जुलाई

सावन तीसरा सोमवार: 24 जुलाई

सावन चौथा सोमवार: 31 जुलाई

सावन पांचवा सोमवार: 7 अगस्त

सावन छठा सोमवार: 14 अगस्त

सावन सातवां सोमवार: 21 अगस्त

सावन आठवां सोमवार: 28 अगस्त