दशहरा के दिन इन चीजों को घर लाने से होता है लाभ

23 Oct 2023

दशहरा के दिन भगवान श्रीराम की पूजा करने के साथ-साथ घर में कुछ चीजों को लाना चाहिए. इससे तरक्की मिलती है. चलिए उनके बारे में बताते हैं.

दशहरा के दिन घर में धनुष-बाण लाना चाहिए और पूर्व दिशा में रखना चाहिए. इससे घर में पॉजिटिविटी आती है.

इस दिन घर में पीतल का पत्ता लाना चाहिए और लाल चंदन और अक्षत छिड़ककर उसे घर के मेन गेट पर बांधने से दुख दूर होता है.

दशहरे के दिन घर में शिवलिंग की स्थापना करना शुभ माना जाता है. इस दिन शिवलिंग की जरूर पूजा करनी चाहिए.

इस दिन घर में विवाह का सामान लाना भी शुभ होता है. इससे भाग्य प्रबल होता है.

रामायण ग्रंथ खरीदकर लाने से घर में सुख-समृद्धि आती है. दशहरे के दिन रामायण का पाठ भी करना चाहिए.

दशहरा के दिन घर में तिल का तेल खरीदकर लाना चाहिए. इससे शनि का क्रोध शांत होता है.

दशहरा के दिन घर में वाहन खरीदकर लाना काफी शुभ होता है. इससे तरक्की मिलती है.

इस दिन नारियल लाना भी शुभ माना जाता है. माना जाता है कि नारियल घर में लाना सोना लाने के सामान होता है.

अगर दशहरे के दिन घर में भगवान श्रीराम और माता सीता की प्रतिमा लाई जाती है तो इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता.