अरेंज या लव मैरिज? क्या है अच्छा

(Photos Credit: Unsplash)

भारत में अरेंज मैरिज और लव मैरिज, दोनों ही तरह की शादियां होती हैं.

कुछ लोग अरेंज मैरिज को अच्छा मानते हैं तो कुछ लोग लव मैरिज को. लेकिन इन दोनों के ही अच्छे और बुरे पहलू हैं.

साथ ही व्यक्तिगत पसंद और सामाजिक परिस्थितियों के अनुसार भी ये पसंद-नापसंद हो सकती है.

अरेंज मैरिज, जैसा कि नाम से पता चलता है, किसी तीसरे पार्टी की मदद से व्यक्तिगत और परिवारिक परंपराओं के अनुसार की जाती है.

अरेंज मैरिज में परिवारों के बीच समझौता किया जाता है. इसमें सामाजिक स्थिति, परिवार का समर्थन और सामूहिक सुरक्षा का महत्व होता है.

वहीं, लव मैरिज, एक व्यक्ति या कपल की स्वतंत्र इच्छा और विकल्पों के आधार पर होती है.

लव मैरिज में लड़का और लड़की दोनों अपनी पसंद से शादी करते हैं. व्यक्तिगत और पारिवारिक आधार पर आपकी पसंद या नापसंद हो सकती है. 

अधिकतर व्यक्तियों के लिए उनकी स्थिति और प्राथमिकताओं के आधार पर शादी करने का निर्णय अलग हो सकता है.

कुछ के लिए, अरेंज मैरिज उचित हो सकती है, जबकि कुछ के लिए, लव मैरिज.

दोनों ही शादियों में प्रेम, संवेदनशीलता, एक-दूसरे के प्रति आदर-सम्मान होना जरूरी है.