Photo Courtesy: Instagram
80-90 के दशक का सबसे पॉपुलर और पौराणिक टीवी सीरियल 'रामायण' को आज भी बड़े शौक से देखते हैं. रामानंद सागर द्वारा निर्मित सीरियल ने लोगों के मन में अमिट छाप छोड़ी है.
Photo Courtesy: Instagram
शो में राम का किरदार अरुण गोविल ने निभाया जबकि सीता के किरदार में दीपिका चिखलिया थीं.
Photo Courtesy: Instagram
दीपिक चिखलिया ने रियल लाइफ 'राम' का नाम हेमंत टोपीवाला से शादी की. आइए जानते हैं दोनों की अनोखी लव स्टोरी के बारे में.
Photo Courtesy: Instagram
दीपिक चिखलिया ने रियल लाइफ 'राम' का नाम हेमंत टोपीवाला है. दोनों ने साल 1991 में शादी की. हेमंत एक बिजनेसमैन हैं. वह कॉस्मेटिक ब्रांड श्रृंगार के मालिक रह चुके हैं.
Photo Courtesy: Instagram
दीपिका चिखलिया ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी हेमंत से मुलाकात फिल्म 'सुन मेरी लैला' के सेट पर हुई थी.
Photo Courtesy: Instagram
यह दीपिका की डेब्यू फिल्म थी. फिल्म में उन्हें एक सीन में श्रृंगार काजल का एड करना था. दीपिका ने बताया कि इस सीन की शूटिंग के दौरान हेमंत वहां मौजूद थे.
Photo Courtesy: Instagram
वह अपने विज्ञापन को शूट होते हुए देखना चाहते थे. तभी दोनों की पहली मुलाकात हुई थी. हेमंत उस समय पढ़ रह थे और अपने पापा के बिजनेस में हाथ बंटा रहे थे.
Photo Courtesy: Instagram
इसके बाद दीपिका चिखलिया और हेमंत टोपीवाला अपने-अपने कामों बिजी रहने लगे थे. लेकिन दोनों एक-दूसरे से पहली मुलाकात को भूला नहीं पाए थे.
Photo Courtesy: Instagram
दूसरी बार हेमंत टोपीवाला और दीपिका चिखलिया की मुलाकात एक ब्यूटी पार्लर में हुई. इसके बाद दोनों एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले.
Photo Courtesy: Instagram
इस दौरान दोनों ने 2 घंटे बातचीत की. और फिर का प्यार का सिलसिला शुरू हुआ और साथ निभाने का फैसला किया.
Photo Courtesy: Instagram
दीपिका और हेमंत ने अपने-अपने पैरेंट्स को एक-दूसरे के बारे में बताया. दोनों ने पैरेंट्स को बताने के बाद सगाई कर ली और मात्र 7 महीने में यानी 22 नवंबर 1991 को शादी कर ली.
Photo Courtesy: Instagram
दीपिका चिखलिया और हेमंत टोपीवाला अपनी शादीशुदा जिंदगी को एन्जॉय कर रहे हैं. दीपिका के चेहरे पर अब भी वही सादगी है. उनकी दो बेटियां -जूही और निधी हैं.