कब बदल देना चाहिए गैस सिलेंडर, जानें एक्सपायरी डेट 

(Photos Credit: PTI)

आज लगभग सभी घरों में गैस का सिलेंडर है.  

जब गैस खत्म हो जाती है तो उसे रिफिल कराया जाता है.

हम गैस सिलेंडर को लेकर उसका ख्याल रखना भूल जाते हैं.

बहुत कम लोगों को पता होता है कि आखिर एक गैस सिलेंडर कब एक्सपायर होता है.

सिलेंडर जब लिया जाता है तो उसके ऊपर A-24, B-22 या फिर C-25 जैसे नंबर और अल्फाबेट लिखे होते हैं. 

ये नंबर सिलेंडर की एक्सपायरी डेट होते हैं. अगर सिलंडर पर C-25 लिखा है तो इसका मतलब साल 2025 में सिलेंडर एक्सपायर होगा. 

वहीं सिलेंडर पर जो अल्फाबेट लिखे होते हैं A,B,C और D इनका भी अपना मतलब होता है.

हर अल्फाबेट 3 महीने के गैप को दिखाता है. अगर A लिखा है तो इसका मतलब है जनवरी से मार्च तक वो सिलेंडर चलेगा. B है तो अप्रैल से जून तक.

इसी तरह जरूरी है कि अपने घरों में मौजूद सिलेंडर की एक्सपायरी डेट जरूर देखें.