(Photo Credit: Pixabay, Pexels, and Unsplash)
जब स्टोव की आंच धीमी होने लगे, तो यह पहला संकेत हो सकता है.
चाय या खाना पकने में सामान्य से ज्यादा वक्त लगने लगे तो सतर्क हो जाएं.
स्टोव से गैस की हल्की-हल्की आवाज आने लगे पर आंच न जले, तो सिलेंडर लगभग खाली है.
सिलेंडर को हिलाकर सुनें – अगर गैस की आवाज कम हो तो गैस खत्म हो रही है.
रेगुलेटर पर लगी सुई गैस की मात्रा दिखाती है – उस पर नजर रखें.
सुबह के समय गैस प्रेशर कम होता है, इसलिए चेक करने का यही सही वक्त है.
कुछ नए सिलेंडर डिजिटल मीटर के साथ आते हैं– इनका प्रयोग करें.
लगातार लपट झपकती हो तो समझिए सिलेंडर अंतिम चरण में है.
बैकअप सिलेंडर हमेशा तैयार रखें, खासकर त्यौहारों या मेहमानों के वक्त.