लखनऊ जाएं तो इन  मिठाइयों का जरूर लें स्वाद

भारत में त्योहार, फंक्शन कुछ भी हो मिठाइयों का बहुत चलन है. वैसे तो हर जगह की मिठाइयां फेमस होती हैं लेकिन लखनऊ की कुछ मिठाइयों का अलग ही स्वाद है.

वैसे तो ये कोई मिठाई नहीं है लेकिन आपके मीठा खाने की भूख को गुलाबी चाय  जरूर शांत कर देगी.

लखनऊ में कुल्फी फालूदा बहुत फेमस है. इसे बादाम, पिस्ता जैसे सूखे मेवों की स्टफिंग के साथ सर्व किया जाता है.

अगर आपका मीठा खाने का मन है तो आप मेवा बाइट खा सकते हैं. ये हेल्थ के लिए भी बहुत अच्छी होती है. इसमें कैलोरी काफी कम होती है.

आप लाजवाब और टेस्टी मलाई की परतों से बनी मलाई गिल्लौरी का स्वाद ले सकते हैं.

लखनऊ का शाही टुकड़ा बहुत ही क्रिस्पी होता है. ये खाने में बहुत टेस्टी लगता है.

लखनऊ की रेवड़ी भी बहुत फेमस है. इन रेवड़ियों में गुलाब का फ्लेवर होता है.

मक्खन मलाई मुंह में घुलने वाली बहुत ही टेस्टी मिठाई होती है.