महाकुंभ वाली मोनालिसा की बहन को देखा आपने?

Images Credit: X/@MonalisaIndb

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में 16 साल की मोनालिसा भोंसले चर्चा में आई. सोशल मीडिया पर वो वायरल हो गई.

हर कोई मोनालिसा की खूबसूरत आंखों का कायल हो रहा है. अब मोनालिसा की बहन शिखा की चर्चा हो रही है.

शिखा अपनी बहन मोनालिसा की तरह है. इसलिए महाकुंभ में हर कोई उसे मानालिसा समझ रहा है.

सोशल मीडिया पर शिखा भोंसले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो बता रही हैं कि कई लोग उनको मोनालिसा समझ रहे हैं.

शिखा भी अपनी बहन की तरह बहुत खूबसूरत है. चलिए आपको शिखा भोंसले के बारे में बताते हैं.

मोनालिसा भोंसले और शिखा भोंसले चचेरी बहनें हैं. लेकिन दोनों एक जैसी दिखती हैं.

X पर @MonalisaIndb हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है. जिसमें लिखा है कि मेरी बहन शिखा और मैं एक जैसे ही दिखते हैं, आपको क्या लगता है?

मोनालिसा और शिखा मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली है और अपनी फैमिली के साथ महाकुंभ में आई हुई है.

असल में मोनालिसा का ताल्लुक राजस्थान की घूमंतू जाति से है, जो महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश के हिस्सों में चले गए हैं.