प्रयागराज में घूमने लायक जगहें

Images Credit: Instagram

दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला महाकुंभ 13 जनवरी से प्रयागराज में शुरू हो रहा है. इसमें देश-दुनिया के लोग शामिल होते हैं.

महाकुंभ हर 12 साल के बाद लगता है. ये 4 शहरों प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में आयोजित होता है.

इस बार महाकुंभ का आयोजन प्रयागराज होने वाला है. चलिए आपको बताते हैं कि प्रयागराज में और कौन-कौन सी जगहों पर घूम सकते हैं.

त्रिवेणी संगम पर ही महाकुंभ का आयोजन किया जाता है. इस जगह गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों का मिलन होता है. मान्यता है कि यहां डुबकी लगाने से सारे पाप धुल जाते हैं.

त्रिवेणी संगम में प्रयागराज का किला है. इसका निर्माण साल 1583 में हुआ था. इस किले में एक पवित्र वृक्ष अक्षयवट है. इसे अमर पेड़ भी कहा जाता है.

Image Credit: Instagram

अलोपी देवी मंदिर 52 शक्तिपीठों में से एक है. पुराणों के मुताबिक यहां मां सती के दाहिने हाथ का पंजा एक कुंड में गिरकर लुप्त हो गया था.

Image Credit: Instagram

बड़े हनुमान जी का मंदिर संगम तट के पास है. मान्यता है कि यहां आने से भक्तों के सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

Image Credit: Instagram

श्री वेणी माधव को प्रयागराज का प्रमुख देवता माना जाता है. इनके दर्शन के बिना प्रयागराज की यात्रा और यहां होने वाली पंचकोसी परिक्रम अधूरी कहलाती है.

Image Credit: Instagram

भगवान राम अपने वनवास पर चित्रकूट जाते समय सीता और लक्ष्मण के साथ भारद्वाज आश्रम आये थे. अभी इस जगह देवी काली का मंदिर है. 

Image Credit: Instagram