महाशिवरात्रि के दिन शिव भक्तों की शिवालयों में खूब भीड़ देखने को मिलेगी. हर भक्त अपने महादेव का आशीर्वाद पाने के लिए शिव मंदिर पहुंचता है.
महाशिवरात्रि के दिन भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा करना बेहद शुभ बताया गया है.
अगर आप किसी परेशानी से जूझ रहे हैं और उससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर जलाभिषेक के समय इन 5 मंत्रों का जाप जरूर करें.
इन प्रभावशाली मंत्रों से आप आपके जीवन की हर समस्या को खत्म कर सकते हैं.
ॐ नमः शिवाय ये रोग नाशक मंत्र है. ये भोलेनाथ का सबसे प्रिय मंत्र है. ऐसा करने से आपका शरीर रोग मुक्ति होगा. साथ ही आपका दिमाग भी शांत रहेगा.
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्।। महामृत्युंजय मंत्र का नियमित जाप इंसान को अकाल मृत्यु के भय से मुक्ति दिलाता है. इस मंत्र का जाप महाशिवरात्रि के दिन करने से अधिक लाभ हो सकता है.
ॐ नमो भगवते रुद्राय नमः ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भगवान शिव के रुद्र मंत्र के नियमित जाप से जातक की हर मनोकामना पूरी हो सकती है.
ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहितन्नो रुद्रः प्रचोदयात्! भोलेनाथ का यह गायत्री मंत्र सर्वशक्तिशाली मंत्र होता है. जो व्यक्ति इस मंत्र का नियमित रूप से जाप करता है उसे हर सुख की प्राप्ति होती है.
करचरणकृतं वाक् कायजं कर्मजं वा श्रवणनयनजं वा मानसंवापराधं। विहितं विहितं वा सर्व मेतत् क्षमस्व जय जय करुणाब्धे श्री महादेव शम्भो॥ पाप से मुक्ति पाने के लिए इस मंत्र का जाप जरूर करना चाहिए.