महाशिवरात्रि क्यों मनाते हैं?

(Photos Credit: Getty/AI)

महाशिवरात्रि हिन्दू धर्म का एक पवित्र दिन होता है. इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है.

वैसे तो शिवरात्रि हर महीने में एक बार आती है लेकिन महाशिवरात्रि का विशेष महत्व माना जाता है.

महाशिवरात्रि पर भक्त बड़ी संख्या में मंदिरों और नदियों में स्नान के लिए उमड़ते हैं.

बड़ी संख्या में लोग महाशिवरात्रि पर पूजा-अर्चना करते हैं लेकिन ये त्योहार क्यों मनाते हैं? इस बारे में कम लोग मनाते हैं.

महाशिवरात्रि को क्यों मनाया जाता है? आइए इस बारे में जानते हैं.

1. महाशिवरात्रि फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. इस दिन भोलेनाथ की उपासना की जाती है.

2. महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की विशेष पूजा की जाता है. शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जाता है.

3. कहा जाता है कि इसी दिन भगवान शिव ने शिवलिंग का रूप लिया था. सबसे पहले ब्रह्मा और विष्णु ने शिवलिंग की पूजा की थी.

4. माना जाता है कि इसी दिन भगवान शिव और पार्वती का विवाह हुआ था. इस दिन पूरे देश में शिव बारात निकाली जाती है.

5. महाशिवरात्रि पर शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए. साथ में दूध से जलाभिषेक करना चाहिए. बेल पत्तल और धतूरा जरूर चढ़ाना चाहिए.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.