शिवरात्रि पर इन चीजों का लगाएं भोग

भगवान शिव को कुछ चीजें अति प्रिय हैं. अगर आप शिवरात्रि के दिन उन्हें इन चीजों का भोग लगाते हैं तो आपको भगवान शंकर की विशेष कृपा प्राप्त होगी.

ऐसा माना जाता समुद्र मंथन के दौरान हलाहल नाम का एक जहर निकला था, जो इतना जहरीला था कि पूरी सृष्टि को समाप्त कर देता. शिव जी ने स्वयं विष पी लिया. बाद में देवताओं ने उनकी पीड़ा को भांग अर्पिक करके शांत किया.

भांग

शिव जी को दही चढ़ाने से व्यक्ति के जीवन में समृद्धि, सौंदर्य और विलासिता आती है.

दही से बनी चीजें

पंचामृत शरीर को शुद्ध और शीतल करता है. इसे शिव को जरूर चढ़ाएं.

पंचामृत

शास्त्रों के अनुसार ऐसी मान्यता है कि महायोगी को कंद मूल अति प्रिय है. धतूरा, ठंडाई, सफेद रंग की मिठाइयां चढ़ानी चाहिए.

राम कंद मूल

बेर दीर्घायु और मनोकामना पूर्ति का प्रतीक है. भगवान शिव को बेर बहुत प्रिय है.

बेर चढ़ाएं

शहद चढ़ाने से सुख-समृद्धि आती है और शत्रुओं का नाश होता है. भोलेनाथ आपको अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र का वरदान देंगे.


शहद

शिव जी दूध से बनी चीजें जैसे खीर, रबड़ी या मिठाइयां बनाकर भोग लगाएं. शिवजी का दूध से अभिषेक भी किया जाता है.

दूध के पकवान