(Photos Credit: Social Media/Unsplash)
महाशिवरात्रि का दिन भोलेनाथ को समर्पित है. भारत भर में इस त्योहार को धूमधाम से मनाया जाता है.
बहुत से लोग इस दिन उपवास करते हैं और भोले बाबा व पार्वती मां की पूजा आराधना करते हैं.
महाशिवरात्रि का दिन बहुत ही शुभ और सौभाग्य लाने वाला माना जाता है. इस दिन किए गए काम आपको शुभ फल देते हैं.
आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ज्योतिषीय उपायों के बारे में जिन्हें महाशिवरात्रि के दिन करके आप अपनी सफलता के रास्ते खोल सकते हैं.
महाशिवरात्रि के दिन मंदिर जाकर शिवलिंग का अभिषेक करना न भूलें. अभिषेक करते समय बेलपत्र जरूरी चढ़ाएं.
शिवलिंग का अभिषेक करते समय काले तिल चढ़ाने से भी भोलनाथ प्रसन्न होते हैं.
इस दिन आप भगवान शिव का रुद्राभिषेक कर सकते हैं. यह खास अनुष्ठान खास मनोकामना की पूर्ति के लिए किया जाता है.
महाशिवरात्रि के दिन आप एकांत में बैठकर ओम नम: शिवाय या महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर सकते हैं.
भोले बाबा सच्चे मन से उनकी आराधना करने वालों की सभी गलतियां माफ करके उन्हें आशीर्वाद देते हैं. इसलिए जीवन में सच्चे रहिए.