आज भी प्रेरित करते हैं महात्मा गांधी के ये विचार 

Photo: Wikipedia/Pinterest

भारत के राष्ट्रपिता कहे जाने वाले महात्मा गांधी का जन्म गुजरात के पोरबंदर में 2 अक्टूबर 1869 को हुआ था. इनका पूरा नाम मोहन दास करमचंद गांधी था. वे सत्य और अहिंसा के अपने सिद्धांतों के लिए जाने जाते थे.

महात्मा गांधी एक राजनीतिज्ञ, वकील, और समाज सुधारक थे. जिन्होंने अपना पूरा जीवन स्वतंत्रता को समर्पित कर दिया था. 

उन्होंने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ असहयोग आंदोलन, सविनय अवज्ञा आंदोलन, स्वराज और भारत छोड़ो जैसे कई आंदोलन का भी किए.

इस बीच उन्होंने कई किताबें भी लिखीं. जो हमारे जीवन को कई रूप से प्ररित करती हैं. आज जानते हैं गांधी जी के कुछ प्रेरणा देने वाले सुविचारों के बारे में.

'आपका भविष्य, आप आज क्या कर रहे हो इस बात पर निर्भर करता है.'

'खुशी तब होती है जब आप जो सोचते हैं, जो कहते हैं और जो करते हैं, सबमें मेल हो.'

'भीड़ में खड़ा होना आसान है लेकिन अकेले खड़े होने के लिए साहस की आवश्यकता होती है.'

'व्यक्ति के रूप में हमारी सबसे बड़ी क्षमता दुनिया को बदलना नहीं है, बल्कि खुद को बदलना है.'

'आपको वह परिवर्तन स्वयं बनना होगा जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं.'