भारत में पहली बार किसी वॉरशिप पर फाइटर जेट MiG-29K की नाइट लैंडिंग हुई है.
ये लैंडिंग एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत के फ्लाइट डेक पर हुई है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे INS विक्रांत के क्रू मेंबर्स और पायलट के कौशल का प्रमाण बताया है.
एयरक्राफ्ट कैरियर के फ्लाइट डेक पर फाइटर जेट की लैंडिंग बहुत मुश्किल होती है क्योंकि फ्लाइट डेक, रनवे की तरह बड़ा नहीं होता है.
रात के वक्त एयरक्राफ्ट कैरियर पर फाइटर जेट की लैंडिंग मुश्किल होती है क्योंकि एयरक्राफ्ट कैरियर की स्पीड 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटा होती है और फाइटर जेट की स्पीड 250 किलोमीटर प्रतिघंटा के करीब होती है. इसलिए इसे मैनेज करने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है.
इससे पहले मिग-29के और स्वदेशी एलसीए (नौसेना) की पहली डे लैंडिंग 06 फरवरी 2023 को हुई थी.
पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर और वॉरशिप आईएनएस विक्रांत, 04 अगस्त 2021 को नौसेना का हिस्सा बनने के बाद से कई समुद्री परीक्षणों से गुजर रहा है.