इसी खूबसूरत रिश्ते के नाम मई महीने के दूसरे रविवार को कर दिया गया है जिसे 'मातृ दिवस' के रूप में देशभर में मनाया जाता है. यह दिन विशेष रूप से मां को समर्पित है.
आइए जानते हैं ऐसे कुछ आइडियाज, जो आप इस 'मदर्स डे' पर कर उनके दिन को खास बनाने के लिए कर सकते हैं.
अपनी मां को उनका पसंदीदा खाना खिलाने किसी अच्छे होटल या रेस्टॉरेंट में ले जाएं.
अगर उन्हें मूवी देखने का शौक हो तो उन्हें मूवी दिखाएं और उसके बाद डिनर पर ले जाएं.
यदि वे बाहर नहीं जाना चाहती हों, तो घर पर ही रहकर कुछ प्लान कर लीजिए, जैसे उस दिन उन्हें किचन के काम से छुट्टी दे दीजिए और उनकी पसंद का खाना बाहर से मंगवा लीजिए और घर पर रहकर पूरा दिन उनके साथ बिताएं.
यदि आप पूरा दिन घर पर ही हैं तो आप ऐसा कुछ करें, जो आप रोज नहीं करते हो, जैसे उन्हें अपने हाथों की कोई डिश बनाकर खिलाएं.
वे काफी समय से कहीं घूमने जाने का कहती रही हों तो उन्हें पूरे परिवार के साथ घुमाने ले जाएं. 1-2 दिन या ज्यादा दिनों की ट्रिप व फैमिली पिकनिक भी प्लान कर सकते हैं.
आप अपनी मां के लिए कोई गिफ्ट खरीद सकते हैं, जो उन्हें बहुत पसंद आए और जिसकी उन्हें जरूरत भी हो.