सोना करेगा मालामाल! सरकार लाई जबरदस्त स्कीम 

सरकार जनता को सस्ती दरों पर गोल्ड खरीदने का मौका दे रही है.

19 दिसंबर, 2022 से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2022-23 की तीसरी सीरीज की बिक्री शुरू हो गई है.

इस दौरान निवेशकों के पास बाजार से कम रेट्स में गोल्ड खरीदने का मौका होगा.

तीसरी सीरीज के लिए इश्यू प्राइस 5,409 रुपये प्रति ग्राम रखा गया है. जिसमें ऑनलाइन आवेदन करने वालों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट मिलेगी.

इस योजना में आपको भौतिक या डिजिटल गोल्ड नहीं मिलता बल्कि निवेश किये गए गोल्ड के मूल्य के बराबर एक सर्टिफिकेट मिलता है, जिसे आप मैच्योरिटी पर कैश करा सकते हैं.   

इस स्कीम के माध्यम से आपको 999 शुद्ध गोल्ड में निवेश करने का मौका मिलता है. 

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की मैच्योरिटी की अवधि 8 साल की होती है. लेकिन 5 साल के बाद कभी भी निकालने का ऑप्शन होता है. 

निवेशकों को 2.50 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है. 

न्यूनतम निवेश एक ग्राम का होना जरूरी है. एक व्यक्ति अधिकतम 4 किग्रा गोल्ड के बॉन्ड खरीद सकता है. 

अगर आप अपने निवेश को मैच्योरिटी अवधि तक नहीं निकालते है तो आपको कैपिटल गेन टैक्स भी नहीं देना होगा. 

सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड के लिए किसी सरकारी बैंक, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, पोस्ट ऑफिस आदि से आवेदन कर सकते हैं.