By: GNT Digital 

शादी के बाद पहली होली को ऐसे बनाएं यादगार

सास-ससुर से होली पर पूजा व रंगों के इस्तेमाल से जुड़ी हर चीज पूछ लें, ताकि कोई भी ऐसा मौका न आ जाए जहां आपको ससुराल वाले टोकें.

होली की सुबह की शुरुआत अपने पार्टनर को खास महसूस कराकर करें. 

 शादी के बाद पहली होली है तो पार्टनर के लिए अपने चेहरे को बेरंग रखें और उन्हें सबसे पहले मौका दें कि वह आपको रंग लगाएं.

होली की सुबह की शुरुआत पति के गालों पर गुलाल लगाकर करें.

अपनी पहली होली को स्पेशल बनाने के लिए आप पति के साथ मिलकर प्लान बना सकती हैं कि आप इस दिन क्या-क्या करेंगी.

होली पर पार्टी प्लान करें और इसमें रिश्तेदारों और दोस्तों को न्योता दें. आप भी पार्टनर संग होली के मौके पर डांस कर सकते हैं. 

खाने से सभी का दिल जीता जा सकता है. होली पर पति के साथ ही सास-ससुर के पसंद के पकवान बनाएं. 

शादी के बाद पहली होली को यादगार बनाने के लिए जीवनसाथी को एक खास तोहफा देकर स्पेशल महसूस करा सकते हैं.