बिना एसी-कूलर कमरे को ऐसे बनाएं ठंडा

(Photo Credit: Pixabay, Pexels, and Unsplash)

खिड़कियों पर मोटे गीले पर्दे लगाएं. ये बाहर की गर्मी को रोकते हैं.

दोपहर में खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें, सुबह-शाम ही खोलें.

कमरे में बर्फ की ट्रे रखकर उसके सामने पंखा चलाएं. ठंडक तेजी से फैलेगी.

मिट्टी के घड़ों में पानी रखें, नमी कमरे को ठंडा बनाएगी.

छत पर पॉलिथीन या सफेद चादर बिछाएं. सूरज की गर्मी कम होगी.

हरी पौधों वाले गमले कमरे में रखें. ये नमी और ऑक्सीजन देते हैं.

हल्के रंग की चादरें और पर्दे इस्तेमाल करें. ये गर्मी को सोखते नहीं.

दिन में घर में ज्यादा बिजली वाले उपकरण न चलाएं. ये गर्मी बढ़ाते हैं.

पानी से भरे स्प्रे बोतल से परदे या फर्श को छिड़कें. ठंडक मिलेगी.

कमरे में नींबू-पुदीना वाला स्प्रे या कूलिंग मिस्ट इस्तेमाल करें.