टी20 में 7 विकेट लेने वाला पहला खिलाड़ी

मलेशिया के गेंदबाज सयाजरुल इद्रस ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया. वो पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक मैच में 7 विकेट लिए हैं.

Courtesy: Instagram

इद्रस ने ये कारनामा चीन की टीम के खिलाफ किया. इस मैच में मलेशिया ने चीन को 23 रनों पर समेट दिया.

Courtesy: Instagram

इद्रस का ये ऐतिहासिक मैच कुआलालम्पुर में खेला गया था. सयाजरुल ने 8 रन देकर 7 खिलाड़ियों को आउट किया.

Courtesy: Instagram

सयाजरुल ने नाइजीरिया के पीटर अहो के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. पीटर ने साल 2021 में 5 रन देकर 6 विकेट लिए थे.

Courtesy: Instagram

सयाजरुल इद्रस की गेंदबाजी के सामने चीनी खिलाड़ी धराशाई हो गए. इद्रस ने सातों खिलाड़ियों को बोल्ड किया.

Courtesy: Instagram

इद्रस ने अब तक 23 टी20 मैच खेले हैं. इन दौरान उन्होंने 47 खिलाड़ियों को आउट किया है.

Courtesy: Instagram

ICC के पूर्ण सदस्यों वाले देशों में एक मैच में सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने का रिकॉर्ड भारत के दीपक चाहर के नाम है.

Courtesy: Instagram

दीपक चाहर ने साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ 7 रन देकर 6 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा था.

Courtesy: Instagram

युगांडा के दिनेश नाकरानी ने भी टी20 मैच में 6 खिलाड़ियों को आउट किया है. उन्होंने ये कारनाम साल 2021 में किया था.

Courtesy: Instagram