क्या आप जानते हैं गुप्त काशी के बारे में
झारखंड के दुमका जिले में है मालूती गांव.
इस गांव में कई ऐतिहासिक, धार्मिक और प्राचीन विरासत संरचनाएं हैं.
इस गांव की विशेषता है 108 मंदिर और खूबसूरत तालाब.
लगभग सभी मंदिर भगवान शिव को समर्पित हैं.
हालांकि, रखरखाव के अभाव में अब गांव में बस 72 मंदिर और 65 तालाब बचे हैं.
पुराने समय में एक ही परिवार के लोगों ने इन अलग-अलग 108 मंदिरों का निर्माण कराया था.
यहां सबसे ऊंचा मंदिर 60 फीट तो सबसे छोटा मंदिर 15 फीट ऊंचा है.
मालूती को पुराने समय से गुप्त काशी के नाम से जाना जाता है.