Photo Credits: Instagram/Sanajing Sana Thambal
मणिपुर की युवा उद्यमी, बिजियाशांति तोंगब्रम ने कमल के तने का इनोवेटिव इस्तेमाल करके लाखों का बिजनेस खड़ा किया है.
अपने इस बिजनेस से आज वह न सिर्फ अपनी पहचान बना रही हैं बल्कि उनके लोटस स्टेम यार्न-टू-फिनिश्ड प्रोडक्ट स्टार्टअप में उनके गांव की 30 से ज्यादा महिलाओं को रोजगार मिल रहा है.
बचपन से ही कमल के फूल को पसंद करने वाली बिजियाशांति ने कमल के तने से व्यवसाय बनाने के लिए साल 2018 में इनोवेटिव स्टार्टअप, Sanajing Sana Thambal की स्थापना की.
मणिपुर के विष्णुपुर जिले में वह कमल से भरी लोकतक झील के पास रहने वाली बिजियाशांति को साल 2014 में कमल के तने से धागा बनाने का विचार आया था, जिसके बाद उन्होंने इस बारे में शोध किया और फिर उद्यम की शुरुआत की.
उनका स्टार्टअप कमल के तनों से निकाले गए रेशम जैसे धागे से स्कार्फ, मफलर और नेकटाई जैसे तैयार उत्पाद बनाता है.
इस प्रोडक्ट्स को वे मुंबई और कोलकाता समेत विभिन्न महानगरों में डिलीवर कर रहे हैं क्योंकि इन शहरों से उन्हें लगातार ऑर्डर मिलते हैं.
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने मन की बात कार्यक्रम में उनके अभिनव स्टार्टअप की सराहना कर चुके हैं और उनके प्रयासों को मणिपुर में भी खूब सराहा जा रहा है.
अपने इस स्टार्टअप से बिजियाशांति लाखों में कमा रही हैं और साथ ही, दुनियाभर में उन्होंने एक अलग पहचान बनाई है क्योंकि वे प्राकृतिक संसाधन का उपयोग करके नेचुरल फैब्रिक बना रही हैं.
बिजियाशांति अपने इस उद्यम से ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जोड़ना चाहती हैं ताकि उन्हें किसी पर निर्भर न होना पड़े.