26 FEB 2023

केजरीवाल के 2 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, इतने विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे ये दोनों

केजरीवाल सरकार के दो मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने पद से इस्तीफा दे दिया है.

इस्तीफा देने वाले दोनों ही नेता अलग-अलग मामलों में आरोपी हैं.

आम आदमी पार्टी में केजरीवाल के बाद मनीष सिसोदिया ही सबसे बड़े नेता हैं.

मनीष सिसोदिया के पास दिल्ली सरकार के कुल 33 में से 18 विभाग थे.

सिसोदिया के पास शिक्षा, लोक निर्माण, वित्त, आबकारी जैसे सबसे अहम विभाग थे.

डिप्टी सीएम सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद उनके कुछ विभाग कैलाश गहलोत को दिए जाएंगे, कुछ विभाग राजकुमार आनंद को सौंपे जाएंगे.

सत्येंद्र जैन पहले से जेल में हैं, उनके पास स्वास्थ्य, उद्योग, बिजली, गृह, सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण और जल संसाधन जैसे मंत्रालय थे, जिन्हें सिसोदिया को सौंप दिया गया था.


केजरीवाल के विभाग छोड़ने के बाद सिसोदिया ही उनके विभागों को भी देख रहे थे.