कंडोम बनाने वाली यह कंपनी और क्या-क्या बनाती है

मैनकाइंड फार्मा देश की एक बड़ी फार्मा कंपनी है जो प्रेगा न्यूज और मैनफोर्स कंडोम जैसे ब्रांड के नाम से कंडोम और प्रेगनेंसी किट बनाती है.

यह भारत की चौथी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी है. इसकी देश भर में 25 से अधिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं.

कंपनी के पास करीब 36 ब्रॉन्ड हैं. घरेलू बाजार से कंपनी को कुल रेवेन्यू का 97 फीसदी से ज्यादा हासिल होता है.

कंपनी मैनफोर्स कॉन्डोम, प्रेग्नेंसी टेस्ट किट प्रेगा न्यूज और इमरजेंसी कांट्रासिप्टिव ब्रांड अनवांटेड-72 के ब्रांड नाम से प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है.

इसके अलावा यह एंटएसिड पाउडर्स, विटामिन और मिनरल सप्लीमेंट्स और एंटी-एक्ने प्रीपेरेशंस जैसे हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स को भी बनाकर बेचती है.

इसमें क्रिस कैपिटल और कैपिटल इंटरनेशल जैसे प्राइवेट इक्विटी फर्म ने पैसे लगाए हैं. इस कंपनी की शुरुआत रमेश जुनेजा ने की थी.

आईपीओ में पैसे लगाने वाले निवेशकों को लिस्टिंग पर शानदार रिटर्न मिला है. असल में Mankind Pharma ने शेयर बाजार में दमदार एंट्री मारी है.

बीएसई पर कंपनी का शेयर 22 फीसदी से ज्यादा प्रीमियम के साथ 1322 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि प्राइस बैंड 1080 रुपये था.